चौपारण के सभी पीवीटीजी PVTG क्षेत्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया
आकाँक्षी प्रखड़ं चौपारण के सभी PVTG क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज प्रखड़ं विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में आज चोरदाहा में शिविर लगाया गया!
नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड चौपारण के पंचायत चोरदाहा में आज बिरहोर जनजाति की सुविधा के लिए पंचायत भवन चोरदाहा में विशेष शिविर PVTG (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) के लिए लगाया गया जिसमें स्वास्थ्य, पोषण, सामाजिक सुरक्षा, आधार, राशन कार्ड , बैंक खाता आदि खुलवाये गए! स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य चेकअप, एनीमिया, बीपी शुगर, चर्म रोग आदि की जांच की गई साथ ही दवा वितरण किया गया! महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत टीएचआर वितरण, तथा बिरहोर समुदाय से जुड़ी गर्भवती महिलाओं का गोद भराई की गई! साथ ही जिनका आधार नही बना था उनका नया आधार एनरोल किया गया, बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बैंक खाता खोला गया, आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड, समाज कल्याण विभाग के द्वारा पेंशन आवेदन लिए गए!
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चौपारण CHC से डॉक्टर, चोरदाहा पंचायत मुखिया, आकाँक्षी प्रखडं फेलो एवं समस्त विभाग के पदाधिकारी जिसमे कृषि एवं समाज कल्याण पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर, आपूर्ति अधिकारी, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य से CHO, ANM, BTT, जेएसलपीएस के सीसी, AWसहायिका, समूह के सदस्य, एवं सहकर्मी मौजूद रहे!
What's Your Reaction?