SBI में 1040 पदों के लिए आवेदन शुरू, 60 लाख तक होगी सालाना सैलरी भर्ती निकाली है

Jul 20, 2024 - 11:44
 0
SBI में 1040 पदों के लिए आवेदन शुरू, 60 लाख तक होगी सालाना सैलरी भर्ती निकाली है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1040 पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें वेतन 60 लाख रुपए सालाना तक होगा, ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.

Sarkari Naukri: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कुल 1040 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी अब शुरू हो चुकी है, इस भर्ती के अंतर्गत आप सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पा सकते हैं, हालांकि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी. वहीं मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के लिए भी भर्ती इस वैकेंसी में शामिल है और उनकी नियुक्ति रेगुलर बेसिस पर होगी. बता दें कि इस भर्ती के अंतर्गत सालाना 60 लाख तक वेतन होगा, ऐसे में जानें कैसे कर सकते हैं आप इसके लिए अप्लाई, और इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां.

आवेदन करने के लिए योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक, इंस्ट्रूमेशन, या बीई, बी टेक में डिग्री हासिल होनी चाहिए या इनसे संबंधित किसी क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए. बात करें अगर उम्र सीमा की तो इस भर्ती में आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 साल है , हालांकि सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्गों के लिए खास छूट है.

कैसा होगा सैलरी स्ट्रक्चर?

एसबीआई की इस भर्ती के अंतर्गत अलग अलग पदों के लिए अलग रूप से सैलरी तय की गई है. वीपी वेल्थ के लिए 45 लाख रुपए सालाना, इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए करीब 27 लाख रुपए सालाना, रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 30 लाख रुपए सालाना, सेंट्रल रिसर्च टीम के लिए 61 लाख रुपए सालाना, सेंट्रल रिसर्च टीम के लिए 20.50 लाख रुपए सालाना, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक) के लिए 30 लाख रुपए सालाना, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर(बिजनेस) के लिए 30 लाख रुपए सालाना और रीजनल हेड के लिय 66.5 लाख रुपया सालाना सैलरी तय की गई है.

क्या है आवेदन की प्रक्रिया?

  • एसबीआई के इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर कैरियर में के विकल्प को चुनें.
  • स्क्रीन पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का विकल्प मिलेगा, उसमें जाकर अपने डिटेल्स भरें.
  • डिटेल्स भर लेने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस भरें.
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान होते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow