धनबाद में नहीं थम रहा कोयले का अवैध उत्खनन, चाल धंसने से हुई तीन की मौत,12 की की हालत गंभीर
धनबाद में नहीं थम रहा कोयले का अवैध उत्खनन, चाल धंसने से हुई तीन की मौत,12 की की हालत गंभीर

धनबाद में नहीं थम रहा कोयले का अवैध उत्खनन, चाल धंसने से हुई तीन की मौत,12 की की हालत गंभीर
यह गंभीर हादसा भौरा ओपी क्षेत्र मेंहुआ है. जहां भौरा 12 नंबर में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसनेकी घटना घटी
एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा था
अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंस गया है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल हुए हैं कई लोगों के मलबे के अंदर भी दबे होने की आशंका है।
हादसेवाली जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है. लोग दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं
घटना से गुस्साए लोगों ने वहां विरोध प्रदर्शन भी किया है, वो लोग बीसीसीएल के ऑफिस के आगे जमा हो गये और शवों को रखकर रास्ता जाम कर दिया लोग मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
घटना के बाद अवैध खनन के मुहाने को भरने का काम किया जा रहा है ।
What's Your Reaction?






