आपदा में अवसर जांच पूरी, सख्त कार्रवाई
झारखंड में कोरोना काल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में एसआईटी ने जांच पूरी आरोपीयों पर चार्जशीट दायर
रांची: कोरोना काल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले हुआ था जहाँ झारखंड की एसआईटी ने अब अपनी जांच पूरी कर ली है। इस मामले में अब तक कुल 250 वायल रेमडेसिविर की कालाबाजारी और अनाधिकृत रूप बेचने की जानकारी सामने आई है।
एसआईटी के प्रमुख डीजी अनिल पालटा ने जानकारी दी कि जांच में फर्जी दस्तावेजों, मोबाइल और कंप्यूटर फॉरेंसिक, वायस और केमिकल टेस्ट रिपोर्ट का भी सहारा लिया गया।
मामले में आरोपी राजीव कुमार सिंह, मनीष कुमार सिन्हा, सुषमा कुमारी, कविलाश चौधरी, डॉ सुधाकर देव की पत्नी अंजू कुमारी, अनीष कुमार सिन्हा, पुनीत प्रजापति, और आशीष गुप्ता के खिलाफ चार्जशीट दायर हुई।
डीजी अनिल पालटा ने बताया कि साई कृपा मेडिकल एंड सर्जिकल का लाइसेंस अब रद्द हो चुका है और रिम्स के दो कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
What's Your Reaction?