जिला प्रशासन की कमरतोड़ कार्रवाई से बालू माफियाओं में मचा हड़कं
एसडीओ घाटशिला के नेतृत्व में 7 स्थानों पर ड़ाला गया रेड, दो पर नामजद प्राथमिकी
घाटशिला, जिला प्रशासन द्वारा की गई एक विशेष कार्रवाई ने बालू माफियाओं के बीच बहुतायत गड़बड़ी मचा दी है। इस कार्रवाई के दौरान, जिला प्रशासन ने अवैध भंडारण कर रखे गए करीब 38 हजार क्यूबिक फीट (cft) बालू की बड़ी खेप को जब्त किया है।
घाटशिला अनुमंडलाधिकारी श्री सत्यवीर रजक की नेतृत्व में इस कार्रवाई को लगभग 4 घंटे तक चलाया गया। इसमें धालभूमगढ़ प्रखंड में 6 स्थानों और गुड़ाबांदा में 1 स्थान पर अवैध बालू के भंडारण का खेप पकड़ा गया है। यह कार्रवाई बालू माफियाओं के खिलाफ एक अहम संकेत मानी जा रही है और इससे बालू माफियाओं को बड़ी चोट पहुंची है।
सख्ती के साथ कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल थे सीओ धालभूमगढ़ श्री सदानंद महतो, सीओ-सह-बीडीओ गुड़ाबांदा सुश्री स्मिता नगेसिया, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री केशव भारती, अवर निरीक्षक श्री अभिनय कुनार, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी और अंचल कर्मी शामिल थे।
अवैध भंडारण कर रखे गए करीब 38 हजार cft बालू की बड़ी खेप जब्त
इस कार्रवाई के दौरान, दो अभियुक्त बब्लू साव और टुनटुन पंडित को धालभूमगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। धालभूमगढ़ से 34 हजार cft और गुड़ाबांदा से लगभग 4 हजार cft बालू जब्त किया गया है।
जिला प्रशासन ने घाटशिला क्षेत्र में मोहलीशोल, कोकपाड़ा और बिंदा के स्थानों पर भी कार्रवाई की है। गुड़ाबांदा में नेकड़ाशोली और धीबर टोला फॉरेस्ट ब्लॉक में भी छापा मारा गया है।
अवैध खनन, परिवहन व खनिजों का भंडारण कानून जुर्म, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा... उपायुक्त
अवैध खनन, परिवहन और खनिजों के अवैध भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ाते हुए इस कार्रवाई को समर्पित किया है। उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने इस कार्रवाई के दौरान टीम को बधाई दी और बालू माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अवैध कार्यों से दूर रहें, अन्यथा कानून की कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई खनिजों के अवैध परिवहन, अवैध खनन और अवैध भंडारण के खिलाफ हो रही जांच अभियान का हिस्सा है। जिला प्रशासन ने वादा किया है कि ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कानून का पालन किया जाए और खनिज संसाधनों का अवैध इस्तेमाल रोका जाए।
What's Your Reaction?