जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में आज लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसेंशियल सर्विसेज के अंतर्गत बैठक संपन्न

Mar 29, 2024 - 00:26
 0
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में आज लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसेंशियल सर्विसेज के अंतर्गत बैठक संपन्न

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में आज लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसेंशियल सर्विसेज के अंतर्गत अधिकारियों/कर्मियों के द्वारा मतदान हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं कार्यालय प्रधान के साथ आहूत बैठक संपन्न।

 

◼️ एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची पोस्टल बैलेट कोषांग को जल्द कराएं उपलब्ध- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त

 

◼️ एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी के अंतर्गत आने वाले अधिकारी एवं कर्मी फॉर्म 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर सकेंगे मतदान; बैठक में पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु विभिन्न बिंदुओं पर दिए गए अहम दिशा निर्देश

 

समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया गया। बैठक में समीक्षा के दौरान पोस्टल बैलेट से मतदान कराने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श कर आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

 

 बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।

 

बैठक में उन्होंने एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मियों का मतदान लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान सुनिश्चित कराने को लेकर सभी अधिकारियों एवं कार्यालय प्रधानों को जरूरी प्रक्रिया से अवगत कराया।

 

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची पोस्टल बैलेट कोषांग को जल्द उपलब्ध करने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने बताया कि एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी यथा:- विद्युत सेवा, बीएसएनल, रेलवे, डाक सेवा, दूरदर्शन, प्रसार भारती, दूध सेवा, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सेवा, वायु सेवा, राष्ट्रीय राजपथ सेवा, अग्नि सेवा, यातायात सेवा, एंबुलेंस सेवा एवं मीडिया कर्मी शामिल हैं।

 

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची के आधार पर वैसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी रहेगी, वो पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके लिए फॉर्म 12 डी में आवश्यक जानकारी भरकर डाक मतपत्र शाखा में जमा करने हेतु निर्देश दिया गया एवं बताया गया कि इसके आधार पर ही वे पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए पात्र हो पाएंगे।

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों के प्रधानों को अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर किसी का भी मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है तो फॉर्म -6 भरकर अपना नाम दर्ज करें। इस प्रक्रिया के लिए ऑनलाईन Voter Helpline App या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से या 1950 पर बात कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं और अपना एपिक नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

 

इस मौके पर  अपर समाहर्ता,गोड्डा श्री विनय कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा, श्री बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी ,महागामा श्री राजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा श्री पंकज कुमार, सहित संबंधित कार्यालय प्रधान एवं अन्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow