CM School of Excellence की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने क्या कहा जाने

शिक्षा ही समाज की उन्नति है और वही इसका एक आधार है। राज्य के सभी वर्गों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना सभी राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बच्चों में शिक्षा का अलख जगाना सभी सरकार की जिम्मेदारी है। झारखण्ड भी इस कदम में आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में सभी प्रखंड में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे।

Jun 13, 2024 - 01:28
 0
CM  School of Excellence की  समीक्षा में मुख्यमंत्री ने क्या कहा जाने

शिक्षा ही समाज की उन्नति है और वही इसका एक आधार है। राज्य के सभी वर्गों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना सभी राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बच्चों में शिक्षा का अलख जगाना सभी  सरकार की जिम्मेदारी है। झारखण्ड भी इस कदम में आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में सभी प्रखंड में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा की झारखण्ड राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बच्चों में शिक्षा का अलख जगाना और  सरकार के साथ साथ लोगो की की जिम्मेदारी है की सभी  बच्चों पढ़े लिखे और आगे बढे और पढाई की गुणवत्त्ता में कमी न हो इस कारण से ही CM  School of Excellence का सपना देखा गया है जहा पढाई की गुणवत्ता में कमी न हो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना है की सभी पढ़े और सभी बढे इस कदम को आगे करते ही चम्पई सोरेन ने कुछ दिशा निर्देश दिए है आइए जाने मुख्यमंत्री में क्या कहा 

▪️सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में रेगुलर टीचर की नियुक्ति करें।

▪️ राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित करें।

▪️  सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस  विद्यालयों में 100% रिजल्ट हो, इस हेतु सभी आवश्यक प्रयास किया जाए । 

▪️ शिक्षा में किसी भी प्रकार से कोताही नही बरतें अधिकारी।

▪️ सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।  विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत दर्ज हो यह सुनिश्चित करें अधिकारी।

▪️ 10वीं और 12वीं वर्ग की परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर हो, इस पर करें काम।

▪️ जिलों के उपायुक्त सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में मिल रही सभी सुविधाओं का निरंतर मोनिटरिंग करें।  वर्तमान में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस को बेहतर निजी विद्यालयों के अनुरूप अपग्रेड करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow