मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज जिला परिषद और जिला मुखिया संघ से की मुलाकात

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम के प्रतिनिधियों से की मुलाकात एवं जिला परिषदों की आत्मनिर्भरता पर बल देने पे प्रकाश डाला। सोरेन ने सरकारी योजनाओं के कार्य को सुचारु रूप से चालने के लिए सहयोग का आग्रह किया तथा खेल में प्रतिभाओं को बढ़ावे के लिए लिए सिदो-कान्हू क्लब के गठन पर भी बात कही ।

Aug 3, 2023 - 05:49
Aug 31, 2023 - 04:39
 0
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज जिला परिषद और जिला मुखिया संघ से की मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज जिला परिषद और जिला मुखिया संघ से की मुलाकात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज पश्चिमी सिंहभूम के जिला परिषद और जिला मुखिया संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

उन्होंने मुख्यमंत्री से जिला परिषद को बेहतर और सुचारू तरीके से संचालन के लिए आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया ।      मुख्यमंत्री ने  आश्वस्त किया कि  सरकार इस दिशा में बहुत जल्द यथोचित  निर्णय लेगी।

 संसाधन और राजस्व बढ़ाने की  दिशा में काम करें 

मुख्यमंत्री ने  कहा कि जिला परिषदों को सेल्फ डिपेंडेंट बनने की पहल करनी होगी। इस दिशा में वे अपने अधीनस्थ संसाधनों का व्यवसायिक इस्तेमाल करने की कार्य योजना बनाएं। इसके साथ अपने क्षेत्राधिकार में आनेवाले जो भी संसाधन हैं, उनसे राजस्व को बढ़ाने की दिशा में भी आगे बढ़ें। इसमे जो भी सहयोग की जरूरत होगी, उसे सरकार पूरा करेगी।


 सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहयोग करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है । इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आप सहयोग करें, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर पर दवा दुकान योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को दवा दुकान संचालन का लाइसेंस दिया जा रहा है। इस योजना को मजबूती देने के साथ दवा दुकान का लाइसेंस लेने वाले युवाओं को पूरा सहयोग दें। 

 

 सिदो -कान्हू क्लब का हो रहा गठन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सिदो -कान्हू क्लब का गठन किया जा रहा है। इसके जरिए युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा। सरकार की ओर से क्लब को खेल सामग्री देने के साथ आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। यह क्लब समुचित और प्रभावी तरीके से काम करें, इसके लिए आप जैसे जनप्रतिनिधियों को भी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी। इसके लिए आप सभी ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को चिन्हित कर इस क्लब के माध्यम से आगे लाने का कार्य करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow