वंदे भारत एक्सप्रेस पर कर डाली राजनेताओं ये मांग
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लोगप्रियता अब भारतीय राजनेताओं पे भी होने लगा है अब तक बहुत सी पार्टी ने भी अपने एरिया में ट्रैन के परिचालन की मांग का डाली है,अब तक रेल मंत्रालय को 200 से अधिक आवेदन मिले हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लोगप्रियता अब भारतीय राजनेताओं पे भी होने लगा है अब तक बहुत सी पार्टी ने भी अपने एरिया में ट्रैन के परिचालन की मांग का डाली है,भाजपा का तो बात सही लगता है पर राजद, सपा-बसपा, आप और जदयू सहित विभिन्न दलों के भारतीय राजनेताओं ने अपने कसबे तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भारी मांग की है है। अब तक रेल मंत्रालय को 200 से अधिक आवेदन मिले हैं। अनुरोध करने वालों में प्रह्लाद जोशी, आरके सिंह, अनुप्रिया पटेल, राव इंद्रजीत सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। ये ट्रेनों के बेहतर आराम, समय की बचत करने वाली और आधुनिक विशेषताओं से लैश है यही एक कारण है सत्ता के लोग हो या विपक्ष सभी ने मांग की है। । एक सरकार की समिति अब सभी आवेदन पे आकलन कर रही है।
What's Your Reaction?