कहाँ लगा Lockdown पढ़े पूरी ख़बर
ईरान में गर्मी की मार से देश दो दिन के लिए 'लॉकडाउन' लगाया गया है । बहुत अधिक गर्मी के कारण वहां की सरकार ने ये निर्णय लिया है सरककर में आगामी २ दिन तक कहा है की अवकाश होगा। अभी वहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है ।
जी हां ये लॉकडाउन कोरोना के कारण नहीं बल्कि गर्मी के कारण लगाया गया है जहाँ अपने देश में कई जगह पे इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है, वही ईरान में गर्मी के चलते 'लॉकडाउन' लग गया है। देश में भीषण गर्मी के चलते दो दिन का सरकारी अवकाश ही घोषित कर दिया गया ,इसके चलते बुधवार और गुरुवार को सभी स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। मंगलवार को तेहरान समेत कई बड़े शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब चला गया था । वहाँ के सरकारी प्रवक्ता ने कहा, 'आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी पड़ने की आशंका है। इसके चलते सरकार ने दो दिन के राष्ट्रव्यापी बंद का फैसला लिया गया है।a
What's Your Reaction?