Champions Trophy 2025: इस देश में भारतीय टीम खेलेगी सारे , देखें रिपोर्ट
Champions Trophy 2025: आईसीसी ने पाकिस्तान के द्वारा भेजे गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा. मगर अभी तक भारत सरकार ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और श्रीलंका के सह-मेजबानी में खेला जाएगा. बता दें, इस साल मई के महीने मीन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि टीम के पाकिस्तान जाने का फैसला केवल भारत सरकार के हाथों में है. इस बीच खबर है कि भारत यदि पाकिस्तान ना जाने का फैसला लेते है तो उसके चैंपियंस ट्रॉफी के मैच श्रीलंका में करवाए जाएंगे.
Champions Trophy 2025: आईसीसी ने पाकिस्तान के द्वारा भेजे गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को मंजूरी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.
What's Your Reaction?