भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय टेंट पेगिंग महासंघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता
नयी दिल्ली, 24 जुलाई: भारतीय घुड़सवारी टीम ने मास्को में आयोजितअंतरराष्ट्रीय ‘टेंट पेगिंग’ टूर्नामेंट में ऑवरऑल स्वर्ण पदक हासिल किया
नयी दिल्ली, 24 जुलाई: भारतीय घुड़सवारी टीम ने मास्को में आयोजित
अंतरराष्ट्रीय ‘टेंट पेगिंग’ टूर्नामेंट में ऑवरऑल स्वर्ण पदक हासिल किया
भारतीय टीम ने 'टेंट पेगिंग' टूर्नामेंट में चार स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीते
टूर्नामेंट में भारत के अलावा रूस, ईरान, बेलारूस, कुवैत, कतर, कजाकिस्तान और सीरिया भी भाग लिया
भारतीय टीम ने पारंपरिक पोशाक में इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया
टूर्नामेंट का आयोजन अंतरराष्ट्रीय टेंट पेगिंग महासंघ ने किया था
भारतीय टीम के घुड़सवारों ने मैदान पर लक्ष्य की ओर भाले या तलवार की मदद से रखे सामान को भेद कर लक्ष्य तक पहुंचाया।
What's Your Reaction?