Sarkari Naukri: रांची में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का खास मौका, चौकीदार के लिए 357 पदों पर वैकेंसी

Jul 18, 2024 - 22:49
 0
Sarkari Naukri: रांची में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का खास मौका, चौकीदार के लिए 357 पदों पर वैकेंसी

झारखंड के सरायकेला में चौकीदार के लिए 357 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे में जानें कैसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन और क्या होगी चयन प्रक्रिया.

Sarkari Naukri: झारखंड के रांची से निकट सरायकेला खरसावां में डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में चौकीदार के लिए 357 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. ऐसे में जानें कैसे कर सकते हैं आप इसके लिए आवेदन, क्या होनी चाहिए इस भर्ती के लिए योग्यता और क्या है इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया.

किन वर्गों के लिए कितनी वैकेंसी?

झारखंड के इस चौकीदार भर्ती में अनारक्षित वर्ग के लोगों के लिए 142 पद हैं, अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए 146 पद हैं, अनुसूचित जाति के लिए 3 पद हैं, अत्यंत पिछड़े वर्ग के लिए 1 पद है, पिछड़े वर्ग के लिए 15 पद हैं, और ईडब्ल्यूएस के तहत आने वाले लोगों के लिए 50 पद है.

क्या है योग्यता?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है, साथ ही उम्मीदवारों को झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए, और उन्हें साइकिल चलाना आना चाहिए, साथ ही बात करें अगर उम्र सीमा की तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए, हालांकि रिजर्व वर्ग के लोगों के लिए ऊपरी आयु सीमा में विशेष तौर से छूट है.

Also Read: JSSC : झारखंड इंटरमीडियट स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, देखें जरुरी तिथि

क्या है आवेदन की प्रक्रिया?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म और उसके साथ सारे जरूरी दस्तावेज की कॉपी को 25 जुलाई तक जिला के सामान्य शाखा, उपयुक्त कार्यालय, सरायकेला में जमा करवाने होंगे. या आप आवेदन को स्पीड पोस्ट के जरिए उपायुक्त कार्यालय, सरायकेला, खरसावां, 833219 के पते पर भी भेज सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने के लिए एसएससी और एसटी वर्ग के लोगों को 100 रुपए की आवेदन राशि देनी होगी वहीं सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 200 रुपए होगी.

Also Read: Sarkari Jobs: सेंट्रल रेलवे की ओर से आईटीआई पास लोगों के लिए बंपर वैकेंसी जारी

ऐसी होगी चयन प्रक्रिया

इस परीक्षा में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को रिटन परीक्षा देनी होगी. परीक्षा का सिलेबस सामान्य ज्ञान और स्थानीय भाषा पर आधारित रहेगा, और इन दोनों ही विषयों से 50 एमसीक्यू सवाल पूछे जाएंगे. हालांकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. बात करें अगर सैलरी की तो यह 18 हजार प्रति माह से लेकर 56,900 रुपए तक होती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow