कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सरोज कुमार महतो को कल्याण विभाग द्वारा मिली साइकिल क्रय के लिए डीबीटी से राशि
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे राज्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संचालित कर जरूरतमंद लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत में हुआ था। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगटोना के कक्षा नौ का छात्र सरोज कुमार महतो पहुंचा था। कागजी कार्रवाई पूर्ण कर उसे साइकिल के लिए स्वीकृति दी गई। आन स्पाट डीबीटी माध्यम से साइकिल का राशि उसके खाते में हस्तांरित किया गया।
साइकिल की राशि प्राप्त होने के बाद उसके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया। कहा कि अब मैं भी साइकिल से स्कूल पढ़ने जाऊंगा। अभी स्कूल पैदल जाता था,जिससे स्कूल आने – जाने में ही काफी समय बर्बाद हो जाता था,साइकिल से जाने में जो समय की बचत होगी,उसे मैं अपनी पढ़ाई में लगाउंगा।