जो काम पुलिस 6 वर्षों में नहीं कर पाई, पंजाब के मुख्यमंत्री ने 2 घंटे में कर दिखाया
पंजाब पुलिस जो छय वर्ष में नहीं कर पाई वो मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महज दो घंटे में कर दिखाया। मामला चोरी गई बाइक मालिक को लौटाने का है। वर्ष 2017 में खमाणों निवासी अवतार सिंह की बाइक बस्सी पठानां से चोरी हो गई थी।
सन् 2019 में यह बाइक होशियारपुर पुलिस ने बरामद की थी, मगर 6 साल में भी यह बाइक मालिक तक नहीं पहुंच पाई। कई वर्षों तक इधर-उधर भटकने के बाद यह बूढ़ा व्यक्ति थककर घर बैठ गया।
तो वहीं सात दिसंबर को जब मुख्यमंत्री भगवंत मान बस्सी पठानों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो उनकी मुलाकात इस बुजुर्ग से हुई. बूढ़े ने अपनी कहानी बतायी। दो घंटे बीत जाने के बाद उसके पास फोन आया कि वह बाइक ले जाए। बाइक मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
उन्होंने कहा कि आज ऐसे चीफ मिनिस्टर की जरूरत है जो तुरंत काम करे. खेल आयोजन में स्पीकर की मंजूरी लेने के लिए शाम को एक अन्य व्यक्ति केंद्र पर पहुंचा था। जिसे चीफ मिनिस्टर के साथ बैठक के बाद मंजूरी दे दी गई है।
What's Your Reaction?