मुहर्रम पर दुखद घटना: ताजिया जुलूस के दौरान हाई-टेंशन तार ने 4 की जान 9 घायल
झारखंड के जिला बोकारो इलाका बेरमो पेटरवार थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ जब खेतों में ताजिया जुलूस निकाला जा रहा था गलती से ताजिया के 11,000 वोल्ट के हाई-टेंशन तार के संपर्क में आने और समीप में रखे बैटरी में ब्लास्ट हो गया और 4 लोगों की जान मौके पे ही चली गई
झारखंड के जिला बोकारो इलाका बेरमो पेटरवार थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ जब खेतों में ताजिया जुलूस निकाला जा रहा था गलती से ताजिया के 11,000 वोल्ट के हाई-टेंशन तार के संपर्क में आने और समीप में रखे बैटरी में ब्लास्ट हो गया और 4 लोगों की जान मौके पे ही चली गई और 9 अन्य गंभीर रूप से घायल भी हुए घायलों को इलाज बोकारो जनरल अस्पताल के बर्न वार्ड में हो रहा है जहा तीन की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान साजिद अंसारी (18), आसिफ राजा (21), अनमुल रब (34) और गुलाम हुसैन (19) के रूप में हुई है। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है मुख्यमंत्री में हुए हादसे पे शोकप्रकट किया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।
What's Your Reaction?