सीआरपीएफ के 158 बटालियन ने लोहरदगा में मनाई 85वीं वर्षगांठ
कल CRPF के 158 बटालियन का स्थापना दिवस का समारोह हुआ उस इस अवसर पर, 158 वें बटालियन के कमांडेंट श्री राहुल कुमार द्वारा क्वार्टर गार्ड ने परंपरा में मुताबिक सलामी दी इसके पश्चात अधिकारियों और कर्मचारियों को 85वें स्थापना दिवस की बधाई दी और मिठाई वितरित की।
कल CRPF के 158 बटालियन का स्थापना दिवस का समारोह हुआ उस इस अवसर पर, 158 वें बटालियन के कमांडेंट श्री राहुल कुमार द्वारा क्वार्टर गार्ड ने परंपरा में मुताबिक सलामी दी इसके पश्चात अधिकारियों और कर्मचारियों को 85वें स्थापना दिवस की बधाई दी और मिठाई वितरित की।
समारोह के बाद, 158 वें बटालियन मुख्यालय में सैन्य सम्मेलन का भी आयोजन हुआ जहां कमांडेंट द्वारा सैन्य सम्मेलन में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों, तथा उनके परिजनों को 85वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर कमांडेंट ने बताया कि इस बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को नीमच में "क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस" के नाम से हुई थी, और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया।
इसी क्रम में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए बटालियन मुख्यालय में वृक्षारोपण का भी आयोजन हुआ ।
What's Your Reaction?