श्रावणी मेला देवघर 2023: आध्यात्मिक भवन में सुविधाओं के साथ निशुल्क आवास
राजकीय श्रावणी मेला देवघर ,२०२३ बहुत मायनों खास है। इस खास कड़ी में प्रसाद योजना के तहत कांवरिया पथ में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आध्यात्मिक भवन में जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क आवास की व्यवस्था देना सुनिश्च किया गया है
राजकीय श्रावणी मेला देवघर ,२०२३ बहुत मायनों खास है। इस खास कड़ी में प्रसाद योजना के तहत कांवरिया पथ में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आध्यात्मिक भवन में जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क आवास की व्यवस्था देना सुनिश्च किया गया है, जहाँ बेहतर आवास के साथ पेयजल, शौचालय, मोबाईल चार्जिंग, स्नानागार आदि की निशुल्क व्यवस्था श्रद्धालुओं को देने की व्वयस्था प्रदान की गई हैं।
इसके अलाव 07 एकड़ भू- खण्ड में बने आध्यात्मिक भवन में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधा सुनिश्चित की गई ह। साथ ही देश-विदेश से आने वाले कॉवरियों/श्रद्धालुओं हेतु आध्यात्मिक भवन सरासनी, देवघर में भोजनादि की व्यवस्था भी की गई है, जिसमे कम से कम शुल्क श्रद्धालुओं को देना होगा।
राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के कई मायनों में खास है। ऐसे में इस कड़ी बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से मिस्ट कूलिंग सिस्टम (Mist cooling system) का उपयोग किया जा रहा है
What's Your Reaction?