रेलवे पुल पर खतरा भयंकर हादसे से बचा
रेलवे पुल पर खतरा भयंकर हादसे से बचा
दुर्घटनाग्रस्त हालात में ब्रिज ध्वस्त होने से बड़ी घटना रोकी गई
रांची के हटिया-राउरकेला रेलखंड ब्रिज के पास स्थित 3 बड़े नट बोल्ट वॉशरों की खुलासा हुआ और एक बड़ी घटना दुर्घटना होने से बच गई है। गौरतलब है की यह घटना गश्ती के दौरान आरपीएफ जवानों द्वारा देखी गई जिसके बाद तत्परता से इसे ठीक कर दिया गया है। जांच में पाया गया की नट -बोल्टों को अज्ञात लोगों द्वारा खोले गए हैं। इस घटना के बाद जानकारी को देखते हुए धुर्वा पुलिस थाने में मामला भी दर्ज किया जा चूका है। इसे भारतीय रेलवे अधिकारियों को जानकारी दी गई थी, जिनके नेतृत्व में बुधवार रात को ब्रिज को ठीक कर दिया गया है। अनुमानित रूप से इस घटना में नट बोल्टों को खोलने का इरादा था जो ब्रिज को नुकसान पहुंचाने के लिएन किया गया था । इसके साथ ही, रेलवे विभाग ने ब्रिज हटिया कुना मरांडी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की है और इसे मामले की जांच के लिए निर्दिष्ट किया है। रेलवे के आवेदन में लिखा गया है कि नट बोल्टों को खोलने की वजह से ब्रिज को नुकसान पहुंचा सकता था और यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी।
What's Your Reaction?