Ranchi News: बरियातू में असामाजिक तत्वों ने देवी-देवताओं की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम

रांची के बरियातू इलाके में अराजक तत्‍वों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया जिससे इलाके में हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल यहां के एक मंदिर में स्‍थापित प्रतिमा को असामाजिक तत्‍वों को क्षतिग्रस्‍त कर दिया। इसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया।

Jan 9, 2024 - 00:27
 0
Ranchi News: बरियातू में असामाजिक तत्वों ने देवी-देवताओं की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम

जागरण संवाददाता, रांची। बरियातू इलाके में स्थित एक मंदिर में स्‍थापित प्रतिमा को रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार की सुबह लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो देखा कि सभी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। लोगों ने इसका विरोध किया और सड़क पर उतर गए।

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही आरोपितों की पहचान

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बाद लोग सड़क से हट गए।

पुलिस का कहना है कि मंदिर के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जाएगी और उन्हें पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की नाक के नीचे घटना को दिया अंजाम

असामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया है। लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क के समीप मंदिर है इसके बाद घटना हो गई।

पुलिस हर वक्त सड़क पर मौजूद रहती है, लेकिन उनहें भनक तक नहीं लगी। लोगों के द्वारा फोन कर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow