बिहार के एक मदरसा से पकड़ा गया PFI का आतंकवादी ट्रेनर याकूब

पीएफआई मामले में एनआईए की टीम को बड़ी सफलता मिली है. कई महीनों से बिहार ATS को चकमा दे रहा पीएफआई का ट्रेनर याकूब आखिरकार पकड़ा गया. पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल केस में भी याकूब वांटेड था। 

Jul 20, 2023 - 04:09
Aug 31, 2023 - 04:55
 0
बिहार के एक मदरसा से पकड़ा गया PFI का आतंकवादी ट्रेनर याकूब
बिहार के एक मदरसा से पकड़ा गया PFI का आतंकवादी ट्रेनर याकूब

पीएफआई मामले में एनआईए की टीम को बड़ी सफलता मिली है. कई महीनों से बिहार ATS को चकमा दे रहा पीएफआई का ट्रेनर याकूब आखिरकार पकड़ा गया. पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल केस में भी याकूब वांटेड था। 

PFI का ट्रेनर याकूब उर्फ (उस्मान सुल्तान खान) को एटीएस और पटना और मोतिहारी जिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार किय। . टीम ने उसे मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र से पकड़ा है बिहार के जहा वो ट्रेनिंग कैंप भी चलाता करता था।  पूर्वी चंपारण के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। 
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार रात जिले के गवंद्रा गांव के एक मदरसा से याकूब की गिरफ्तारी की।  सूचना के आधार पर एटीएस डीएसपी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसके बाद देर रात मदरसे में याकूब को पकड़ा गया।  सूचना के बाद एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और चकिया थाने में याकूब से पूछताछ हो रही है।    
पीएफआई के लिए चलाता था ट्रैनिंग कैंप 
बता दें कि इससे पहले चकिया के गांधी मैदान का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें याकूब कुछ युवकों को ट्रेनिंग देता नजर आया था. वीडियो को सुल्तान उस्मान खान नाम से बने फेसबुक अकाउंट से डाला गया था. ट्रेनिंग दे रहे युवकों ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला था. जिसके बाद वीडियो वायरल भी किया था।  
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए पड़ोसी देश नेपाल से लाए जा रहे शालिग्राम का याकूब  ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था वीडियो में याकूब ने कहा था कि शालिग्राम पत्थरों को ले जा रहे हो, लेकिन हम वहां जल्द बाबरी मस्जिद बनाएंगे. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने याकूब की तलाश तेज कर दी थी, लेकिन हर बार वो पुलिस को चकमा दे रहा था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow