बिहार के मिड-डे मील स्कूल में आया ज़हरीला सांप, 100 बच्चे अस्पताल में भर्ती
बिहार के मिड-डे मील स्कूल में आया ज़हरीला सांप, 100 बच्चे अस्पताल में भर्ती"
बिहार के अररिया जिले में स्थित जोगबनी नगर परिषद के अमौना मिडिल स्कूल में शनिवार को एक घटना हुई, जिसमें बच्चों के मध्याह्न भोजन में एक जहरीला सांप का बच्चा मिला। उस समय तक लगभग 100 से अधिक बच्चे खाना खा चुके थे। जब यह जानकारी प्राप्त हुई, तब उन्हें उल्टियां आने लगीं। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और घटना के कारण स्कूल में हड़कंप मचा। हालात को देखकर स्कूल के शिक्षकों ने अंदर से दरवाज़े को बंद कर लिया और आक्रोशित लोगों ने दरवाज़े को तोड़ने की कोशिश की। सभी बच्चों को आनुमंडलिक अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत ठीक है। वहीं, फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला और डीएसपी खुशरू सिराज ने घटनास्थल पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया। वर्तमान में बच्चों की स्थिति ठीक बताई जा रही है और उनकी निगरानी अस्पताल में की जा रही है।
What's Your Reaction?