झारखण्ड में घुसपैठ नक्सली मुठभेड़ ,के लिए अमित शाह जिम्मेदार
झारखंड में घुसपैठ के लिए अमित शाह जिम्मेदार : सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची: झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड में बांग्लादेश से जितने भी घुसपैठ हुए हैं, उसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. क्योंकि गृह मंत्रालय के अधीन ही बीएसएफ और सीमा सुरक्षा बल आते हैं. सीमा की सुरक्षा करना और घुसपैठ रोकना गृह मंत्रालय की जवाबदेही है, तो गृह मंत्रालय झारखंड में घुसपैठ कैसे होने दे रहा है? श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हिमंता विश्वा सरमा ने खुद ही स्वीकार किया है कि असम और त्रिपुरा में भी घुसपैठ हो रहा है.
दोनों राज्यों में भाजपा का शासन है. देश में घुसपैठ को बढ़ावा तो भाजपा ही दे रही है. दरअसल, इनको मदरसा बंद करना है. देश भर में सबसे अधिक मदरसा तो यूपी में हैं, तो वहां बंद करायें. इनके सुवेंदू अधिकारी कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास नहीं, बल्कि जो हमारे साथ हैं, उनका ही विकास होगा. श्री भट्टाचर्य ने कहा कि भाजपा के लोग दरअसल घोर सांप्रदायिक हैं. इनके नेता एक शांतिप्रिय राज्य में आग उगलने आते हैं. अब तो बोलने की स्वतंत्रता पर भी विचार होना चाहिए, ताकि ये लोग किसी राज्य में जाकर भड़काऊ भाषण न दे सकें
What's Your Reaction?