20 मई को होगा मतदान, जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया रवाना

May 18, 2024 - 01:10
 0
20 मई को होगा मतदान, जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया रवाना
20 मई को होगा मतदान, जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया रवाना

रामगढ़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग (रामगढ़) के लिए मतदान की तिथि 20 मई 2024 निर्धारित है। जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन रामगढ़, मतदाता जागरूकता कोषांग सहित अन्य निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में लोगों को मतदान की तिथि 20 मई 2024 के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने जिला समाहरणालय परिसर से 6 जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रत्येक प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत मतदान की तिथि की जानकारी दी जाएगी। उक्त अवसर पर नोडल पदाधिकारी मतदाता जागरूकता कोषांग सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की, सोशल मीडिया एवं पब्लिसिटी पदाधिकारी श्री विक्रम सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow