रामगढ़ में मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण अभियान की तैयारियाँ पूरी

मिशन इंद्रधनुष के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

Jul 22, 2023 - 00:04
Aug 31, 2023 - 04:53
 0
रामगढ़ में मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण अभियान की तैयारियाँ पूरी
मिशन इंद्रधनुष के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक।

रामगढ़: गुरुवार को रामगढ़ जिले की स्तरीय टास्क फोर्स की अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष के तहत बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। इस बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के डॉ. अमोल ने मिशन इंद्रधनुष के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मिशन के अंतर्गत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए विभिन्न टीके लगाए जाएंगे। अभियान की शुरुआत ७ अगस्त से होगी और तीन महीने तक चलेगा। टीकाकरण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण किया जाएगा। अधिकारियों ने उद्देश्य के साथ मिशन इंद्रधनुष के सफल इंजाम के लिए निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow