मतदान के पश्चात हुई स्क्रूटनी,पीठासीन पदाधिकारी के डायरी,प्रपत्र 17 ए एवं अन्य दस्तावेजों की हुई जांच
खूंटी लोकसभा के लिये सोमवार को मतदान संपन्न होने के पश्चात मंगलवार को बिरसा कॉलेज परिसर में सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, खूंटी समेत संबंधित विधानसभा के ए.आर.ओ व खूंटी लोकसभा के प्रत्याशियों / प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी,प्रपत्र 17 ए एवं अन्य दस्तावेजों की संवीक्षा की गयी।
विदित हो कि मतदान प्रक्रिया के उपरांत भी पारदर्शिता रहे,इसी उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह संवीक्षा का कार्य किया जाता है।
संवीक्षा के पश्चात ईवीएम स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया वहीं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी है। सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं।
What's Your Reaction?