झारखंड लोक सेवा आयोग से JPSC के इन परीक्षाओं का रिजल्ट अटका, समय से हो जाता ये काम तो बनता नया रिकॉर्ड

Aug 20, 2024 - 11:29
 0
झारखंड लोक सेवा आयोग से JPSC के इन परीक्षाओं का रिजल्ट अटका, समय से हो जाता ये काम तो बनता नया रिकॉर्ड

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा मेंस परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा कर रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. हालांकि, अब तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जा सका है.

 झारखंड राज्य लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित पांच परीक्षाओं का रिजल्ट अब तक प्रकाशित नहीं हो पाया है. इन परीक्षाओं का रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए कुछ छोटी मोटी प्रक्रिया को छोड़ कर बाकी सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं. अगर इन छोटी मोटी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जातीं, तो सिर्फ आठ महीने में रिज़ल्ट प्रकाशित करने का नया रिकॉर्ड बन जाता. अब तक देश के किसी भी लोक सेवा आयोग ने आठ महीने के अंदर सिविल सेवा परीक्षा का मेंस रिजल्ट नहीं प्रकाशित किया है.

342 पदों पर आयोजित की गयी थी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा

राज्य सरकार द्वारा की गयी अनुशंसा के आलोक में आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में कुल 342 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की थी. आयोग द्वारा मेंस परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा कर रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. हालांकि, अब तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जा सका है. आयोग के नियमानुसार रिजल्ट तैयार करने के बाद उसे जारी करने से पहले सिविल सेवा की परीक्षाओं में स्क्रूटनी और विश्वविद्यालय सेवा से जुड़ी परीक्षाओं में विंडिकेशन का प्रावधान है.

जेपीएससी मेंस परीक्षा की स्क्रूटनी के लिए भेजी जा चुकी है फाइल

इसे आयोग के सदस्यों द्वारा अंजाम दिया जाता है. आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा मेंस का रिजल्ट तैयार कर सदस्यों के पास स्क्रूटनी के लिए फाइल भेजी जा चुकी है. यह मामला एक सप्ताह से अधिक समय से लंबित है. इससे मेंस के रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पाया है और इंटरव्यू का काम बाधित है. सिविल सर्विसेज के अलावा राज्य सरकार राज्य के विश्वविद्यालयों में अनुशंसित एकल पदों पर भी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. हालांकि, विंडिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने से आयोग द्वारा इन पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार से अनुशंसा कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow