रांची नगर निगम ने रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड के बगल में निगम ने बनाया डंपिंग यार्ड, बदबू से लोग परेशान
रांची नगर निगम ने रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड के समीप खाली जगह को डंपिंग यार्ड बना दिया है. कूड़ा वाहन मोहल्ले से कचरे का उठाव कर यहां डंप कर रहे हैं.
रांची नगर निगम ने रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड के समीप खाली जगह को डंपिंग यार्ड बना दिया है. कूड़ा वाहन मोहल्ले से कचरे का उठाव कर यहां डंप कर रहे हैं. इस कारण यहां रहनेवाले लोग दुर्गंध से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि इतनी घनी आबादी के बीच कूड़ा डंप करना समझ से परे है. निगम को यहां से दूर किसी दूसरी जगह पर कचरा डंप करना चाहिए.
50 मीटर दूर है बिरसा मुंडा स्मृति पार्क
इस डंपिंग यार्ड से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर शहर का ऐतिहासिक बिरसा मुंडा स्मृति पार्क है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. इससे उन्हें परेशानी भी होती है. कचरे की बदबू पार्क के अंदर भी फैल रही है.
शहर में 11 कचरा ट्रांसफर स्टेशन
घरों से कचरा उठाकर निगम के कूड़ा वाहन जहां-तहां सड़कों पर कूड़ा डंप न करें, इसके लिए निगम द्वारा पूरे शहर में 11 जगहों पर हाइटेक कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया गया है. कूड़ा वाहन से डंप होने वाले कचरे को यहां से कंप्रैस करके बड़े-बड़े कॉम्पैक्टर में भरकर झिरी भेजा जाता है. लेकिन, कई कूड़ा वाहन यहां कचरे को डंप कर रहे हैं.
What's Your Reaction?