राज्य में डेंगू का कहर: पांच की मौत, 46 संक्रमित
Dengue havoc in the state: five died, 46 infected
झारखंड राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप से अब लोग परेशान हो रहे हैं। राज्य में अब तक पांच लोगों की डेंगू से मौत हो गई है, सभी
के सभी लोग जमशेदपुर के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ही 76 संदिग्ध मरीज मिले, जिनमें से 46 के डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
पूर्वी सिंहभूम जिला में डेंगू के 36 मरीज मिले हैं, जबकि रांची में एक में डेंगू मरीज की पुष्टि हुई है। चतरा, धनबाद और खूंटी में भी डेंगू के मरीज मिले हैं। डेंगू के मरीजों में से केवल 10% को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है, जिनकी संख्या 20 हजार से कम है।
What's Your Reaction?