Rahul Gandhi: ‘लोकसभा के हार के बाद क्यों बोले राहुल गाँधी जब मौका मिलेगा सरकार गिरा देंगे’
अभी हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 292 सीटें मिली और केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुआई में सरकार बन गई है. लेकिन इसबार बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिली है, NDA के सहयोगी का इसमें साथ भी है
Rahul Gandhi: सत्ता की मलाई किसको पसंद नहीं है और और जब लगातार 10 साल से सत्ता से बहार तो मन में तो उबाल आता ही है वैसा ही आज कल चल रहा है जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से ही विपक्षी नेता लगातार हमला कर रहे हैं लोक सभा सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर संख्याबल को लेकर बयान दे रहे हैं अभी उन्होंने ताजा बयान ऐसा दे दिया है जिससे सियासी सरगर्मी तेज हो गई है उन्होंने बिजनस न्यूजपेपर द फाइनैंशल टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बेहद कमजोर है उन्होंने तो यह भी दावा कर दिया है कि उन्हें जब मौका मिले तो वो चुनी हुई सरकार को गिरा देंगे।
कुछ नेता मेरे संपर्क में है राहुल गाँधी
राहुल गांधी ने इंटरव्यू में दावा कि है कि मोदी सरकार के कुछ नेता मेरे के संपर्क में हैं. उन्होंने ये भी दावा किया है कि मोदी के सांसद में भारी आसंतोष भरा पड़ा है राहुल ने कहा, संख्या के लिहाज से सरकार कमजोर है, उन्होंने कहा, संख्या इतनी कम है कि सरकार बहुत नाजुक है. थोड़ी भी गड़बड़ी तो हम सरकार को गिरा देंगे।
What's Your Reaction?