भारत-कनाडा संबंध: खालिस्तानी आतंकी की मौत पर तनाव
भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत पर तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार ने कनाडा से खालिस्तानी समर्थकों के प्रत्यर्पण के लिए कई बार अपील की, लेकिन ट्रूडो सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
भारत सरकार ने पिछले 5 साल में कनाडा से खालिस्तानी समर्थकों के प्रत्यर्पण के लिए 26 बार अपील की, लेकिन ट्रूडो सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से , 13 आतंकवादी इस समय कनाडा में आजाद घूम रहे हैं। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ रहा है। ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या भारत सरकार ने करवाई है। जिसके बाद कनाडा ने भारतीय अधिकारी पवन कुमार राय को वापस जाने का आदेश दिया।
What's Your Reaction?