ओडिशा के 3 लाख आदिवासी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, 5000 रुपए देगी सरकार
ओडिशा में 3 लाख आदिवासी विद्यार्थियों को मोहन चरण माझी की सरकार 5,000 रुपए वित्तीय मदद देगी. इसके लिए ‘माधो सिंह हाथ खर्च योजना’ शुरू की जा रही है.
ओडिशा के आदिवासी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. पढ़ाई करने के लिए राज्य सरकार उनको 5,000 रुपये देगी. स्टूडेंट्स को यह राशि ‘माधो सिंह हाथ खर्च योजना’ के तहत दी जाएगी.
ओडिशा सरकार स्टूडेंट्स के लिए लाई ‘माधो सिंह हाथ खर्च योजना’
ओडिशा सरकार की ‘माधो सिंह हाथ खर्च योजना’ का लाभ राज्य के लगभग 3 लाख आदिवासी विद्यार्थियों को मिलेगा. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा है कि स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई के लिए साल में 5,000 (5 हजार रुपये) की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी.
9वीं और 11वीं के आदिवासी विद्यार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ
संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग ने विधानसभा में यह घोषणा की. मुकेश महालिंग ने कहा कि 8वीं और 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करके 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले ओडिशा के प्रत्येक आदिवासी विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रतिवर्ष 5,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे.
मोहन चरण माझी की कैबिनेट दे चुकी है योजना को मंजूरी
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. मंत्री ने कहा कि ‘माधो सिंह हाथ खर्च योजना’ नामक इस नयी योजना के तहत प्रत्येक आदिवासी विद्यार्थी को 5 हजार रुपये मिलेंगे.
आदिवासी बच्चों की पढ़ाई छोड़ने की प्रवृत्ति पर लगेगी रोक
मंत्री ने विधानसभा को बताया कि इस योजना से राज्य में आदिवासी विद्यार्थियों के बीच में पढ़ाई छोड़ने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा. महालिंग ने कहा कि माधो सिंह हाथ खर्च योजना के तहत अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लगभग तीन लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, जिसके लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष बजट में 156 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. योजना इसी वर्ष से लागू की जाएगी.
आदिवासी छात्रों के लिए कौन सी योजना लाई है ओडिशा सरकार?
ओडिशा सरकार ने आदिवासी छात्रों के लिए एक नई योजना को मंजूरी दी है. इस योजना का नाम ‘माधो सिंह हाथ खर्च योजना’ है.
‘माधो सिंह हाथ खर्च योजना’ में कितने रुपए मिलेंगे?
ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार आदिवासी छात्रों के लिए ‘माधो सिंह हाथ खर्च योजना’ लाई है. इसके तहत आदिवासी छात्रों को 5,000 रुपए दिए जाएंगे.
माधो सिंह हाथ खर्च योजना का लाभ कितने छात्रों को मिलेगा?
ओडिशा सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए माधो सिंह हाथ खर्च योजना का ऐलान किया है. इसके तहत छात्रों को 5,000 रुपए दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ ओडिशा के 3 लाख आदिवासी छात्रों को मिलेगा.
What's Your Reaction?