Gold Price: सोना लगातार हो रहा महंगा, 700 रुपये और चढ़ गया

Jul 19, 2024 - 22:14
 0
Gold Price: सोना लगातार हो रहा महंगा, 700 रुपये और चढ़ गया

Gold Price: स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई. रुपये में कमजोरी से भी सोने की कीमतों पर प्रभाव पड़ा है. विदेशी बाजार में सोना 6.90 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,466.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

 Gold Price Todays: आभूषण विक्रेताओं की लगातार बढ़ रही खरीदारी की वजह से बहुमूल्य पीली धातु सोना (Gold) लगातार महंगा होता जा रहा है. दिल्ली के सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना 700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चढ़ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 700 रुपये की बढ़त के साथ 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को सोना 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली में सोने की कीमत (Gold Price) में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही. सोना 700 रुपये की तेजी के साथ 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपये बढ़कर 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, चांदी की कीमत (Silver Price) पिछले सत्र के 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम से 400 रुपये घटकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow