झारखंड के संताल परगना और कई जिलों में भूकंप के झटके, 3.9 मापी गयी तीव्रता

Aug 27, 2024 - 11:02
 0
झारखंड के संताल परगना और  कई जिलों में भूकंप के झटके, 3.9 मापी गयी तीव्रता

झारखंड के संताल परगना के इलाके में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. इसकी तीव्रता 3.9 मापी गयी. हालांकि, अब तक इससे किसी प्रकार की नुकसान की सूचना नहीं है.

झारखंड के कई जिलों में देर रात भूंकप के झटके महसूस किये गये हैं. जानकारी के अनुसार ये झटके संताल परगना वाले इलाकों पाकुड़, दुमका, देवघर, साहिबगंज के कई इलाकों में महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता की गति 3.9 मापी गयी है, जिसका केंद्र पाकुड़ बताया जा रहा है. हालांकि इन झटकों से किसी प्रकार की नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

भूकंप का असर बिहार के भागलपुर में भी

झारखंड में भूकंप का असर बिहार के भागलपुर में महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 12 बजकर 39 मिनट पर पाकुड़ के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. जो कि केंद्र की जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. इस दौरान कई लोग सो रहे थे इसलिए बहुतों को इसके बारे में जानकारी नहीं हुई. सुबह जब लोग जागे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर इससे संबंधित खबरें पोस्ट कर रहे हैं.

कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर और देहरादून में भी महसूस किये गये थे झटके

इधर जिन लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया वे तुरंत ही अपने घर से बाहर निकल आए. लोग डरे और सहमे हुए थे. इससे पहले मंगलवार को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे. दोनों जगहों पर इसकी तीव्रता 4.8 और 4.9 दर्ज की गयी थी. इसके अलावा रविवार की रात देहरादून में भी भूकंप का असर देखने को मिला था. जिसकी तीव्रता 3.1 थी. हालांकि इनमें से किसी भी घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow