सी-विजिल एप्प के माध्यम से आचार संहिता के शिकायतों का किया जा रहा है निष्पादन

May 30, 2024 - 03:07
 0
सी-विजिल एप्प के माध्यम से आचार संहिता के शिकायतों का किया जा रहा है निष्पादन
cvigil

लोकसभा आम चुनाव, 2024 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोेग द्वारा सी-विजिल एप्प का उपयोग सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु किया जा रहा है। सी-विजिल एप्प के जरीये कोई भी व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन के लिए शिकायत कर सकता है। इसके लिए एप्प पर सीधा लाइव वीडियों अपलोड करना होगा। यह शिकायत सीधे रिटर्निंग अधिकारी तथा भारत निर्वाचन चुनाव आयोग के पास पहुचेगी, शिकायत प्राप्त होने के बाद निर्धारित समय अवधि में टीम द्वारा जांच किया जायेगा। उम्मीद्वार सहित राजनीतिक पार्टियों अथवा कोई व्यक्ति विशेष आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन करते पाये  जाते है, तो आप उससे जुड़ी तस्वीरों  अथवा दो मिनट का वीडियों तक इस एप्प के माध्यम से शेयर  कर सकते है। आपकी शिकायत पर तत्काल एक्षन लेते हुए 100 मिनट में कार्रवाई की जायेगी। इस एप्प पर सिर्फ आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों को अपलोड किया जा सकता है। साथ ही इस कड़ी में देवघर जिला अंतर्गत सी-विजिल एप्प के माध्यम से भी शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है। इस एप में शिकायतकर्ता की शिकायत को गुप्त रखने का प्रावधान भी किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow