तीन दिवसीय जिला स्तरीय NP-NCD Module (CHO & Staff Nurse) प्रशिक्षण का सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी ने किया शुभारंभ
रामगढ़: दिनांक- 19.07.24 - 20.07.24, एवं 22.07.2024 तक जिला स्तरीय NP-NCD Module (CHO & Staff Nurse) तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सिविल सर्जन, कार्यालय, रामगढ़ के सभागार में 10:30 बजे पूर्वाहन से आहूत की गयी हैं।शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षण को डॉ० रेशमी रोमिला सांगा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, माण्डू एवं डॉ० पल्लवी कौशल, District Consultant (NPPCF), सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद, सिविल सर्जन, रामगढ़ के द्वारा इससे संबंधित जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुऐ। तीन दिनों के प्रशिक्षण में NP-NCD Module (CHO & Staff Nurse) को 30 वर्ष के उपर वाले व्यक्तियों को जॉच, जोखिम कारक जैसें- रक्तचाप (Hypertension), मधुमेह (Diabetec) एवं कैंसर (Cancer) की विस्तृत जानकारी दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में शामिल डॉ० आदित्य कुमार रामा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, रामगढ़, डॉ० अजय कुमार चौधरी, भी०बी०डी० पदाधिकारी, रामगढ़, श्री देवेन्द्र भुषण श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, रामगढ़, श्री सावन कुमार ठाकुर, काय चिकित्सक, श्री आमोद कुमार, जिला कार्यक्रम सहायक, रामगढ़ एवं सभी कर्मचारी उपस्थित हुऐं।
What's Your Reaction?