झारखंड की मवेशी एजेंसी और ईएमआरआई पशु चिकित्सा के बीच हुआ MoU

पशु चिकित्सा की बेहतरी के लिए झारखंड स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी फॉर कैटल एंड बफैलो डेवलपमेंट, राँची और EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के बीच हुआ MOU

Aug 12, 2023 - 01:10
Aug 31, 2023 - 04:33
 0
झारखंड की मवेशी एजेंसी और ईएमआरआई पशु चिकित्सा के बीच हुआ  MoU
झारखंड की मवेशी एजेंसी और ईएमआरआई पशु चिकित्सा के बीच हुआ MoU

राज्य में जल्द शुरू होगी मोबाइल वेटनरी

 

          ग्रामीणों और उनके पशुओं के लिए 236 एम्बुलेंस प्रखंड स्तर पर रहेंगे तैनात

 पशु चिकित्सा के लिए सरकार संवेदनशील

  

रांची कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा है कि सरकार की संवेदनशीलता राज्य की जनता के साथ-साथ यहां के पशुओं के लिए भी है। इसी के तहत पहले गौ मुक्तिधाम, फिर रेस्क्यू ह्वैकिल का कार्य किया गया। आज इसी क्रम में पशु चिकित्सा की बेहतरी के लिए राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय में मोबाइल वेटनरी का संचालन करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज का चयन किया गया है यह एजेंसी  देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह का कार्य करता आ रहा है। इनके सहयोग से राज्य सरकार राज्य के पशुधन की सेहत की बेहतरी के लिए कार्य कर सकेगी। श्री बादल गुरुवार को नेपाल हाउस स्थित अपने कक्ष में झारखंड स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी फॉर कैटल एंड बफैलो डेवलपमेंट, राँची के सीईओ श्री प्रवीण झा और EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के निदेशक श्री के कृष्णम राजू के बीच हुए MOU के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे।

 

श्री बादल ने बताया कि विभाग द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस 236 एम्बुलेंस खरीदे जा रहे हैं, जो ग्रामीणों के पालतू पशुओं की चिकित्सा संबंधी समस्या के समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल वेटनरी के लिए सरकार जल्द ही एक हेल्पलाईन नंबर जारी करेगी।

 

श्री बादल ने कहा कि EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा इस योजना के तहत पशु शल्य चिकित्सक, पैरावेट, ड्राइवर सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस 236 एम्बुलेंस कार्यरत रहेंगे। इससे राज्य के किसानों और उनके पशुओं को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही साथ पशु शल्य चिकित्सक, पैरावेट, ड्राइवर की नियुक्ति से रोजगार के भी अवसर मिलेंगे।

 

इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन विभाग के सचिव श्री अबू बक्कर सिद्दीख ने बताया कि EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के साथ एम्बुलेंस एक्सटेंसन सर्विस के लिए MOU किया गया है। इनके द्वारा पशुचिकित्सा किसानों के घर पर पहुंचकर किया जाएगा। साथ ही जो टॉल फ्री नंबर जारी किया जाएगा उसपर कॉल आने के आधे घंटे के अंदर एम्बुलेंस किसानों के घरों पर जा कर पशुओं का इलाज करेगी। इस कार्य के लिए सेंट्रलाइज्ड कॉल सेंटर बने होंगें और साथ ही प्रत्येक प्रखंड में एक एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगा।

 

 MOU के अवसर पर कृषि एवं पशुपालन विभाग के सचिव श्री अबू बक्कर सिद्दीख,झारखंड स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी फॉर कैटल एंड बफैलो डेवलपमेंट, राँची के सीईओ श्री प्रवीण झा EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के निदेशक श्री के कृष्णम राजू समेत विभागीय पदाधिकारी एवं EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow