मारवाड़ी कॉलेज के 26 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

Jul 24, 2024 - 11:56
 0
मारवाड़ी कॉलेज के 26 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट  ड्राइव

मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीकॉम, बीसीए, आइटी, गणित व अंग्रेजी के 26 विद्यार्थियों का चयन आइसीआइसीआइ के रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर हुआ.

रांची. मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीकॉम, बीसीए, आइटी, गणित व अंग्रेजी के 26 विद्यार्थियों का चयन आइसीआइसीआइ के रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर हुआ. कैंपस ड्राइव 10 जुलाई को आयोजित किया गया था. इसमें अलग-अलग विभागों के 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. इनका सलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और अलग-अलग एचआर मैनेजेरियल और डिसिजन मेकिंग राउंड द्वारा किया गया.

चयनित विद्यार्थियों में ये हैं शामिल

चयनित विद्यार्थियों में हर्षा अग्रवाल, हर्षिता कुमारी, सिमरन कुमारी, अभिजीत कुमार, नवदीप कुमार, विवेक कुमार, राहुल कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, अंकिता कुमारी, सानिया फरहा, मोहित गुप्ता, खुशी कुमारी, हर्षित राज, यासमीन परवीन, साक्षी कुमारी ठाकुर, पूजा कुमारी, मो कैफ आलम, प्रिया ठाकुर, दिव्यानी साहू, प्रीति कुमारी, राजीव गिरी, प्रिया गिरी, आदित्य टंडन, रवि लाल, राजा प्रसाद और अंकित कुमार गोप शामिल हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती सहित अन्य ने चयनित छात्रों को बधाई दी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow