सारंडा के जंगल में कम से कम 75 से ज्यादा नक्सली, तेज होगा पुलिस का अभियान

Sep 2, 2024 - 11:31
 0
सारंडा के जंगल में कम से कम 75 से ज्यादा नक्सली, तेज होगा पुलिस का अभियान

 सारंडा के जंगल में कम से कम 75 नक्सली मौजूद हैं. पुलिस जल्द ही इनके खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू करेगी.

 झारखंड में नक्सलियों का मुख्य जमावड़ा पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) के सारंडा में है. यहां पर नक्सलियों की तादाद 75 से 80 के करीब है. इसका नेतृत्व माओवादी केंद्रीय कमेटी मेंबर और एक करोड़ के इनामी अनल दा कर रहे हैं.

25 लाख के इनामी अनमोल समेत अन्य नक्सली हैं सारंडा में

टीम में 25 लाख के इनामी सैक सदस्य अनमोल, अजय महतो व चमन सहित अन्य मौजूद हैं. एक बार फिर से नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने की तैयारी की जा रही है, ताकि विधानसभा चुनाव के समय नक्सलियों की गतिविधियों को पूरी तरह रोका जा सके.

जनवरी से चल रहा है सुरक्षा बलों का अभियान

इस क्षेत्र में राज्य पुलिस व केंद्रीय बल की टीम जनवरी से अभियान चला रही है. लेकिन अभी तक नक्सलियों से उक्त क्षेत्र को मुक्त कराने में सफलता नहीं मिली है. आइइडी कोर निष्क्रिय करने की कार्रवाई उक्त क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही है.

साकेत सिंह ने भी किया चाईबासा का दौरा

झारखंड चैप्टर के सीआरपीएफ आइजी साकेत सिंह ने भी चाईबासा का दौरा किया है. इसके साथ ही पलामू के हुसैनाबाद और पांडू सीमा पर माओवादी रीजनल कमांडर नितेश उर्फ इरफान और चतरा-राजपुर का बिरलुटुदाग में सैक सदस्य गौतम पासवान व अन्य के खिलाफ भी अभियान तेज करने की तैयारी हो रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow