उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई।

Jul 23, 2024 - 11:37
 0
उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई।

 

उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई।

बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा एवं निर्माण कार्य से संबंधित अधतन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में NH 39 लातेहार से कुडू तक गड्ढे को भरने का निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को दिया गया। बालूमाथ से पांकी जाने वाले SH -10 सड़क की स्तिथि अत्यंत खराब है जगह जगह गड्ढे बन गए हैँ इस संदर्भ में RCD को जल्द ही सड़क मरम्मती कराने एवं सभी जरुरी सड़क सुरक्षा साइनेज लगाने का निदेश दिया गया।

बैठक में जिले में सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की जानकारी लेते हुए जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाए इस संदर्भ में चर्चा कर दुर्घटना से बचाव सम्बंधित व्यवस्था दुरुस्त करनें एवं सुरक्षा मानकों के पालन किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चौक चैराहो को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही बस स्टैंड , ऑटो स्टैंड के लिए स्थल चिन्हित करने की बात कही गई। साथ ही वाहन चेकिंग को लेकर उन्होने कहा कि ज़िला परिवहन पदाधिकारी पुलिस विभाग के साथ सभी थानों में दो पहिया वाहन जांच करवाए और ये सुनिश्चित करें कि कोई भी दो पहिया वाहन सवार बिना हेल्मेट या सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं।

 

 

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) श्री संजीव कुमार मिश्रा, सड़क सुरक्षा समिति, लातेहार के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow