झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में कैसे करेगी प्रत्याशियों का चयन, इस रणनीति के तहत जाएगी जनता के बीच
भाजपा की ओर से सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जायेगी. अलग-अलग प्रमंडल में इसका नेतृत्व भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे.
झारखंड प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया. रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में चुनाव के संचालन व प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर आदर्श व्यवस्था अपनाने पर सहमति बनी. इसको लेकर भी समिति के सदस्यों ने अपनी राय दी. साथ ही इस माह से पार्टी की ओर से शुरू होनेवाले परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
भाजपा निकालेगी परिवर्तन संकल्प यात्रा
भाजपा की ओर से सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जायेगी. अलग-अलग प्रमंडल में इसका नेतृत्व भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे. इसको लेकर खाका तैयार किया जा रहा है. पार्टी हेमंत सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जनता के बीच जाने का काम करेगी. जनता से पूछा जायेगा : हमें तो नहीं मिला, आपको मिला क्या? इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाने पर सहमति बनी. पार्टी इस अभियान के तहत राज्य के लगभग 1.5 करोड़ लोगों के बीच जाना चाहती है.
बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की. बैठक में भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह, श्याम नारायण दुबे, केदार हाजरा, आरती सिंह व गणेश तिवारी मौजूद थे.
What's Your Reaction?