रांची -गिरीडीह ट्रेन में पहली बार आएगा विस्टाडोम कोच की नई सुविधा
रांची रेलमंडल में विस्टाडोम कोच की सेवा शुरू, 12 सितंबर को न्यू गिरीडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में जोड़ा जाएगा।
गिरीडीह - दोस्तों आपके गिरीडीह जिला के लिए एक अच्छी खबर लेकर आ रहा हु क्या आपको पता है रांची रेलमंडल में पहली बार विस्टाडोम कोच की सेवा शुरू हो रही है। 12 सितंबर को न्यू गिरीडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में यह कोच में इसको जोड़ा जाएगा। इस विस्टाडोम कोच से यात्री प्रकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकेंगे। इस कोच में बड़ी और पारदर्शी खिड़कियां हैं, जिससे यात्री अद्वितीय दृश्य देखने को मिलेगी। इस ट्रेन में कुल 13 कोच लगे होंगे। ये ट्रैन न्यू गिरीडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस हजारीबाग टाउन से भी होकर जाएगी।
What's Your Reaction?