फर्जी वीडियो कॉल करने वाला मुस्लिम युवक आबिद गिरफ्तार
नूंह पुलिस ने व्हाट्सप्प वीडियो कॉल और ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सरगना मुस्लिम युवक आबिद को गिरफ्तार किया।
वॉट्सऐप पे महिला की तस्वीर लगा वीडियो काल कर फर्जी तरीके से आपत्तिजनक वीडियो बना लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के सरगना को आबिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके गिरोह में पांच युवक शामिल जो लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करते हैं। मुस्लिम युवक आबिद गांव झारोकड़ी का रहने वाला है। आठवीं तकव पढ़े आबिद खलासी का काम करता था फिर यह ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के संपर्क में आकर ठगी करने लगा। पहले भरतपुर के जुरहेड़ा गांव के रहने वाले एक संबंधी के गिरोह का सदस्य था। बाद में इसने अपना खुद गिरोह बना लिया था। आरोपित के मोबाइल पर बिहार के पटना के रहने वाले हरिओम के साथ ठगी के दौरान चेटिंग पाई गई है। । पुलिस की नाम से धमका कर रकम अपने बताए बैंक खाते में डलवा रहा था थाना प्रभारी बिछौर इंस्पेक्टर मलखान सिंह ने बताया अन्य आरोपितों के नाम आ चुके हैं। उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।"
What's Your Reaction?