एनकाउंटर में झारखंड के एटीएस डीएसपी और दरोगा को गोली लगी, अस्पताल में भर्ती
एनकाउंटर में झारखंड के एटीएस डीएसपी और दरोगा को गोली लगी, अस्पताल में भर्ती
झारखंड के रामगढ़ में शूटर को पकड़ने गए एटीएस टीम के डीएसपी और दरोगा पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग में डीएसपी को पेट में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तत्परता से मेक्स केयर अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह घटना पतरातु पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है, जहां अज्ञात बदमाशों ने पतरातु दाढ़ीडीह सरना स्थल के पास एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दरोगा सोनू कुमार पर हमला किया। इस हमले में घायल हुए अधिकारी को जांच और उनके इलाज के दौरान सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है।
What's Your Reaction?