झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान : आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार
- जिले के 08 स्थानों पर लगा शिविर, अबतक 125677 आवेदन, आज 7262 आवेदन हुए प्राप्त।
आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार को लेकर ग्रामीणों का उत्साह जारी है। आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 13 दिसंबर को भी शिविर लगाये गये, जिनमें इचाक के बरकाखुर्द, बरही प्रखण्ड के डपोक, बड़कागॉंव प्रखण्ड के नयाटांड़, कटकमसाण्डी के कटकमसाण्डी, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के जोबर, चौपारण प्रखण्ड के बसरिया, चुरचू प्रखण्ड के इन्दरा, टाटीझरिया प्रखण्ड के झरपो पंचायत शामिल हैं। शिविरों में स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा गया।
40379 आवेदनों का तत्काल निवारण
अबतक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के कुल 125677 आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जिनमें 40379 आवेदनों का तत्काल निवारण किया गया है। वहीं 370 आवेदनों को निरस्त करते हुए शेष को प्रक्रियाधीन किया गया है।
अबुआ आवास के 72879 आवेदन
शिविरों में अबतक अबुआ आवास के 72879 आवेदन, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 3697, सर्वजन पेंशन के 3418, मुख्यमंत्री पशुधन के 2705, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना के 709, गुरूजी क्रेडिट योजना के 1458, मनरेगा के 2498, लगान रसीद के 957, केसीसी- 716, भूमि म्यूटेशन के 267, राशनकार्ड संशोधन 779, जाति प्रमाण पत्र 640, आय प्रमाण पत्र 550, जन्म प्रमाण पत्र 192, भू अभिलेख में सुधार 255, आयुष्मान कार्ड के 298 आवेदन ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों पर समर्पित किये गये। वहीं 873 लोगों का आधार निबंधन एवं सुधार तत्काल किया गया।
परिसंपत्तियों का वितरण
शिविरों के दौरान 12072 आवेदनों के विरुद्ध 11604 कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया। साथ ही 12038 आवेदनों के विरुद्ध 10931लाभुकों को धोती - साड़ी- लुंगी का वितरण किया गया। शिविर के हेल्थ कैम्प में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच व मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया।
14 दिसंबर को इन स्थानों पर लगेगा शिविर
आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 14 दिसंबर को भी शिविर लगाये जाएंगे, जिनमें बरकट्ठा प्रखण्ड के बरकट्ठा उत्तरी, बड़कागॉंव प्रखण्ड के चोपदार बलिया, केरेडारी के कराली, कटकमसाण्डी के ढौठवा, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के गाल्होवार, दारू के हरली, चौपारण प्रखण्ड के बरहमौरिया, चलकुशा प्रखण्ड के चलकुशा पंचायत में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
What's Your Reaction?