एकम्स ड्रग्स के IPO का हो गया आगाज, एंकर निवेशकों से मिले 829 करोड़

Jul 30, 2024 - 11:59
Aug 14, 2024 - 19:16
 0
एकम्स ड्रग्स के IPO का हो गया आगाज, एंकर निवेशकों से मिले 829 करोड़

IPO: एकम्स ड्रग्स ने आईपीओ में 50 फंडों को 679 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.22 करोड़ शेयर जारी करने का फैसला किया है. कंपनी के प्रमोटर संजीव और संदीप जैन 15.12-15.12 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे, जबकि निवेशक रूबी क्यूसी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ओएफएस में 1.43 करोड़ शेयर बेचेंगे.

IPO: दवा निर्माता कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) मंगलवार 30 जुलाई 2024 का आगाज हो गया. इसका सब्सक्रिप्शन 2 अगस्त 2024 को बंद हो जाएगा. कंपनी ने आईपीओ इश्यू का प्राइस बैंड 646-679 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने 50 फंडों को 679 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.22 करोड़ शेयर आवंटित करने का फैसला किया है. इससे पहले एकम्स ड्रग्स ने एंकर निवेशकों से करीब 829 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं.

1,856.74 करोड़ के आईपीओ में 680 करोड़ का नया इश्यू

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल की ओर से जारी किए गए 1,856.74 करोड़ रुपये के आईपीओ में 680 करोड़ रुपये का नया इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 1,176.74 करोड़ रुपये मूल्य के 1.73 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. प्रमोटर संजीव और संदीप जैन 15.12-15.12 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे, जबकि निवेशक रूबी क्यूसी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ओएफएस में 1.43 करोड़ शेयर बेचेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow