चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन देसाई ने की आत्महत्या

'हम दिल दे चुके सनम', 'लगान' और 'देवदास' जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाने वाले चार बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कला निर्देशक और फिल्म निर्माता नितिन देसाई ने 58 साल की उम्र में दुखद रूप से अपनी जान ले ली।

Aug 3, 2023 - 02:08
 0
चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन देसाई ने की आत्महत्या
Four-time National Award-Winning Director Nitin Desai Commits Suicide

नितिन देसाई,जो एक प्रसिद्ध कला निर्देशक रहे थे अपने जीवन में जिन्होंने  'हम दिल दे चुके सनम', 'लगान' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में अपने काम करके तररकी हासिल की थी जिनका करियर भी शानदार रहा और उन्होंने चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे वे कल यानि  2 अगस्त 2023 को उनकी आत्महत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया। 58 वर्षीय व्यक्ति के अपने जीवन को समाप्त करने के दुखद फैसले के पीछे का कारण बाद में विधायक महेश बाल्दी ने बताया। नितिन देसाई मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग राजा गणेश उत्सव की तैयारियों और सजावट पर काम में जुटे हुए थे , बताया जा रहा है वे  अवसाद का शिकार हो गए। जिस वजह से वह अपने एनडी स्टूडियो के कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली । आपको बता दे की जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो सहकर्मी और अधिकारी चिंतित हो गए। पुलिस सूत्रों से पता चला कि कर्जत में कर्ज के कारण वह आर्थिक तनाव में थे । उनके निधन से फिल्म उद्योग शोक में डूब गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow