चुरचु, हज़ारीबाग स्थित फॉर्च्यूनेट फोर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
जीटी भारत के द्वारा क्रेता विक्रेता सम्मेलन का आयोजन, उपायुक्त हुई शामिल
उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन कार्यक्रम के तहत जीटी भारत के द्वारा क्रेता विक्रेता सम्मेलन बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा की जेएसएलपीएस और जीटी भारत के संयुक्त प्रयास से बनाए गए एफपीओ के द्वारा किए गए विभिन्न प्रयास, नई तकनीकी का प्रशिक्षण एवं मूल्य संवर्धन का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। कृषि उत्पाद का सही मूल्य मिलना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा किसानो को इस अवसर का फायदा लेने की बात कही।
जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने संबोधन में किसान को सब्सिडी पर मिलने वाले बीज एफपीओ के माध्यम से वितरण करने तथा एफपीओ के लिए उपलब्ध एग्री इन्फ्रा फंड और अन्य योजनाएं जैसे आरकेवीआई थ्रेसिंग फ्लोर 80% सब्सिडी पर और ग्रांट फॉर एफपीओ जिसके तहत चयनित एफपीओ को 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता के बारे में बताया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस ने एफपीओ के व्यापार को बढ़ाने के लिए ग्रांट फॉर एफपीओ के लिए जिला कृषि पदाधिकारी एवं क्रेता से अनुरोध किया की जिले में होने वाली कृषि उपज का बेहतर मूल्य और आसान भुगतान किसानों को मिल सके। मंडी सचिव ने एफपीओ के किसानों को फसल की गुणवत्ता जांच के लिए आवश्यक उपकरण बाजार समिती में मुहैया कराने का आश्वासन दिया और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया तथा ई नाम के माध्यम से कैसे व्यापार कर सकते हैं इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जीटी भारत से मूल्य श्रृंखला प्रबन्धक अश्विनी कुमार ने जीटी भारत के कार्यों एवं उपलब्धियों को पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया तथा विभिन्न एफपीओ के क्षेत्र में उपजाई जाने वाली मुख्य फसल के बारे में बताया। हजारीबाग और कोडरमा जिले के उत्कृष्ट किसान एवं एफपीओ का विभिन्न क्रेता कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक बात हुई। मदर डेयरी ने सभी एफपीओ के साथ वेंडर कोड बनाने की बात कही एवं फार्म मार्ट के द्वारा भी एफपीओ का पंजीयन करवाया ताकि एफपीओ को अपने कृषि उत्पाद का सही और बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके। चुरचू नारी ऊर्जा एफपीओ ने अपने ई नाम के द्वारा किए गए व्यापार का अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में मदर डेयरी, बनास डेयरी(अमूल), बेयर, NeML, फार्म मार्ट, eNAM, चंद्रावती राइस मिल तथा 15 से ज्यादा राइस मिलर और प्रमाणित व्यापारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, मंडी सेक्रेटरी, 20 से अधिक क्रेता कंपनी के प्रतिनिधि तथा 16 से ज्यादा एफपीओ के अध्यक्ष एवं लगभग 40 उत्कृष्ट किसान सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनने में जीटी भारत से मूल्य श्रृंखला प्रबन्धक अश्विनी कुमार, कुमार हर्ष, संजीव कुमार, अम्बर भारद्वाज, सिद्धांत कुमार, अदिति, महेश कुमार, राजीव कुमार, रंजीत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल कुमार, उत्सव झा, रेशमा राज, दीपक कुमार, राजकुमार, अभिषेक पाठक, सोनू गुप्ता, रकम प्रशांत, साई दिलीप, राजश्री सिंह, हिमांशु चौधरी, जॉय फ्रेडरिक बेक, दीपक चिकने आदि का योगदान सराहनीय रहा।
What's Your Reaction?