Dhiraj Sahu Case: दिल खोल मदद करने में कभी नहीं हिचके धीरज साहू, कई बार विपक्ष को भी दिए पैसे; बुरे वक्त में सभी काट रहे कन्नी
कांग्रेस नेता धीरज साहू जब से आयकर विभाग की चपेट में आए हैं तब से उन लोगों ने उनसे किनारा कर लिया है जिनकी कभी उन्होंने दिल खोलकर मदद की थी। सभी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। धीरज साहू ने न सिर्फ कांग्रेस के उम्मीदवारों की बल्कि कई बार विपक्ष की भी मदद की है लेकिन आज मुसीबत के समय सब कन्नी काटते नजर आ रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। कांग्रेस नेता धीरज साहू के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं और यही कारण है कि अधिसंख्य नेता उनसे दूरी बरत रहे हैं। उन नेताओं ने भी चुप्पी की चादर ओढ़ रखी है, जिन्हें चुनाव लड़ने के लिए बार-बार साहू ने आर्थिक मदद दी है।
कल जिनकी की थी आज उन्हीं ने काटी कन्नी
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो साहू ना सिर्फ कांग्रेस के उम्मीदवारों को, बल्कि दूसरे दलों के कई नेताओं की भी आर्थिक तौर पर मदद करते रहे हैं।
कई लोग बताते हैं कि वह एक व्यवसायी होने के नाते सभी की मदद करते रहे हैं। उनकी मदद से चुनाव लड़ने वाले लोगों में कई अभी अहम पदों पर हैं।
विपक्षी दलों की भी कर दफा कर चुके हैं मदद
बताते हैं कि साहू ने कई बार पार्टी लाइन से अलग होकर विपक्षी दलों का भी सहयोग किया है। झारखंड में पार्टी के नेता चुप्पी साधे हुए हैं।
भले ही नैतिक तौर पर साहू का साथ दे रहे हों, खुलकर बोलने वाले लोग सामने नहीं आ रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व ने इस मामले में संभलकर बयान देने का निर्देश दिया है।
मदद लेने वालों ने आज कर लिया किनारा
लोहरदगा में मूल रूप से रहनेवाले कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने विभिन्न चुनावों में गुमला, सिमडेगा, रांची, रामगढ़ और खूंटी के उम्मीदवारों तक की मदद की है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो साहू से मदद लेने वाले लोगों में विधायक प्रत्याशी से लेकर निकाय चुनावों के प्रत्याशी तक रहे हैं।
What's Your Reaction?