बिहार : सिवान में अपराधी की बहार दिनदहाड़े जेवरात की लूटकर फरार

सिवान में सोने चांदी की दुकान में दिनदहाड़े 9 अपराधियों ने जेवरात की लूट कर आतंक मचा दिया है जबकि पुलिस ने जांच शुरू की है फिलहाल व्यापारियों में डर और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

Aug 15, 2023 - 04:13
Aug 31, 2023 - 02:27
 0
बिहार : सिवान में अपराधी की बहार दिनदहाड़े जेवरात की लूटकर फरार
सिवान में अपराधी की बहार दिनदहाड़े जेवरात की लूटकर फरार

सिवान: एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार में स्थित सिमी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े  9 अपराधी में  लूट की घटना का अंजाम दे दिया । सभी अपराधी बाइक से आया था 3 - 3 संख्या में दुकान में घुसे और हथियार के बल पर जेवरात लूटकर आराम से निकल लिए , अब  पुलिस ने जांच शुरू कर दी  है  सीसीटीवी फुटेज की खंगाला जा रहा है।दिनदहाड़े  लूट की  इस घटना से व्यापारियों में डर और आक्रोश का माहौल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow